Benefits Of Hanuman Yantra

हनुमान यंत्र

हनुमान यंत्र लॉकेट चांदी में बहुत पावरफुल होता हैं और यंत्र में स्वयं देवता निवास करते हैं ।हनुमान जी का ही स्वरुप है हनुमान यंत्र, सिद्ध किये हुए श्री हनुमान यंत्र लॉकेट को गले में धारण करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होकर कष्टों से मुक्ति दिलाते है ।

यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल या शनि दोष उपस्थित है तो यह यंत्र उनके बुरे प्रभावों को दूर कर देता हैं।
हनुमान यंत्र को स्थापित करने से नेतृत्व गुण को प्रोत्साहन मिलता है, जिससे आप किसी ग्रुप या संगठन का नेतृत्व करने में सक्षम होते हैं।
इस यंत्र को स्थापित करने से जीवन में सफलता, शक्ति और समृद्धि आती है।
हनुमान यंत्र को स्थापित करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और सकारात्मक शक्तियों का संचार होता है।
इस यंत्र को प्रतिष्ठित करने से आपको अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त हो सकती है।
कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप इसे अपने गले मे धारण कर सकते है
यदि आपके घर में कोई व्यक्ति लंबे वक्त से बीमार है तो इस यंत्र की मदद से रोंगों से छुटकारा मिल सकता है।इस यंत्र को धारण करने से नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है।
हनुमान यंत्र की पूजा करने से व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।
इस यंत्र के माध्यम से आपके जीवन में आ रही समस्त कठिनाईयाँ दूर हो जाती है।
अगर आपके कार्य में बाधाएं आ रही है, तो यह यंत्र उन बाधाओं को दूर करता है।
इस यंत्र की मदद से स्वास्थ्य संबंधित परेशानियाँ भी दूर होती है।
हनुमान यंत्र लॉकेट को विशिष्ठ विधि विधान से सिद्ध करने के बाद आप अपने अपने गले मे धारण कर सकते हैं ।

हनुमान यंत्र लॉकेट को सिद्ध करने की विधि
मंगलवार को सुबह स्नान आदि से पवित्र होकर घर के पूजा स्थल पर पूर्व दिशा में छोटा सा लाल कपडा बिछाकर हुनुमान यंत्र लॉकेट को उस पर स्थापित करें, यंत्र के ठीक सामने गाय के घी से दीपक जलाकर भगवान से प्रार्थना करे इस मंत्र का 11 या 108 बार जाप करे
ॐ हनुमंते नमो नमः
और इसे गले मे धारण कर ले

Leave a Reply